कोतवाली कायमगंज के गांव अल्लापुर गरीवाबाद निवासी राम कुमारी पति स्वर्गीय नेकराम चौहान के घर पर बीती रात्रि ताला लगा कर छत पर सो रही थी।अज्ञात चोरों ने मौका पाकर रात्रि में घर के ताले तोड़कर बक्से में रखे ₹10000 नगद व पीतल के बर्तन,कंबल आदि लाखों रुपए की कीमती सामान पार कर दिए।
सुबह जानकारी होने पर परिजनों व ग्रामीणों हड़कंप मच गया।वही कुछ दूरी पर बसे गांव ढमढेरा निवासी मेघनाथ पुत्र गौरी लाल के घर को भी चोरों ने बनाया अपना निशाना।घर में खड़ी दो साईकिल को चुरा ले गए चोर।
बच्चो ने बताया की पिता ने स्कूल जाने के लिए मजदूरी कर के बड़ी मुश्किल से साइकिल दिलवाई थी।परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।परिजनों को सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई।