परिवार में बच्चा नहीं था इसलिए अस्पताल से चुराया बच्चा लेकिन पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Crime Social News

जयपुर ( एजेन्सी)
राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल से चार महीने का बच्चा चोरी करने वाला आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस ने शनिवार सुबह दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मासूम को भी सकुशल मुक्त करवाया गया है। पुलिस के हुलिया जारी करने के बाद चोर पकड़ में आया। एसएमएस हॉस्पिटल थाना पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के परिवार में बच्चे की जरूरत थी। इसके चलते उसने एसएमएस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी किया। एडि. कमिश्नर अजय पाल लाम्बा ने बताया कि बच्चा चोरी के मामले में हेमेंद्र उर्फ राजू निवासी नदवई, भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। वह मानसरोवर इलाके में किराए से रहता है। वह दिहाड़ी मजदूरी के लिए रोज मानसरोवर वीटी रोड चौराहे पर जाता था। पिछले चार दिन से वह चौराहे पर नहीं आ रहा था। बच्चा चोरी करने के बाद वह किसी से मिल भी नहीं रहा था। एसएमएस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी के बाद सीसीटीवी में कैद हुआ। तलाश के लिए आमजन को बच्चा चोर का हुलिया जारी किया गया। हुलिए के आधार पर पुलिस को आरोपी राजू के बारे में पता चला। पुलिस ने शनिवार सुबह राजू के मोबाइल नंबर वीटी रोड चौराहे पर खड़े होने वाले उसके साथियों से लिया था। कॉन्टैक्ट करने पर राजू ने खुद को गांव में होने की जानकारी दी। पुलिस ने लोकेशन निकलवाई तो वह जयपुर की आई। राजू के घर पुलिस ने शनिवार शाम करीब 4 बजे दबिश दी। घर में दिव्यांश उसकी मां-पत्नी की गोद में खेलता मिला। राजू और बच्चे को पुलिस थाने ले आई। जांच में सामने आया है कि आरोपी के परिवार में बच्चे की जरूरत थी। इसके चलते उसने एसएमएस हॉस्पिटल से बच्चा दिव्यांश को चोरी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *