महंगाई की मार अब दूध की कीमतों में उबाल

Delhi Featured News Social News

नई दिल्ली ।(क़ौमी आग़ाज़ ब्यूरो)
भारत सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कुछ भी कहते रहें धरातल पर मंदी छाई हुई है। जनता दिन रात महंगाई की मार से त्रस्त है। जीवन में रोज़मर्रा की चीज़ें महंगी होती जा रही हैं। अब दूध जैसी खाने की वस्तु में उबाल आ गया है। उत्पादन लागत बढ़ने का कारण बताते हुए मुख्य दूध आपूर्तिकर्ता अमूल और मदर डेयरी ने बुधवार से अपने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। अमूल और मदर डेयरी दोनों ने पिछले लगभग 6 माह में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ाए हैं। इससे पहले मार्च की शुरुआत में दोनों ने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी बुधवार से दिल्ली एनसीआर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी। मदर डेयरी एक प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी है और पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन तीस लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है। कंपनी के अधिकारी के अनुसार वह 17 अगस्त 2022 से दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि करने के लिए अपने को बाध्य बता रही है । नई कीमतें सभी दूध की मदों पर लागू होंगी। फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से ₹59 प्रति लीटर से बढ़कर ₹61 प्रति लीटर हो जाएगी। टोंड दूध की कीमत बढ़कर₹51रुपये, डबल टोंड दूध की कीमत ₹45 प्रति लीटर हो जाएगी । गाय के दूध की कीमत ₹53 प्रति लीटर कर दी गई है। इस तरह दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करके बच्चों, बूढ़ों, औरतों, मर्दों को एक बड़ा झटका दिया गया है। मोदी जी की जुमले बाज़ी कुछ भी कहती रहे हक़ीक़त में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करके दूध मुंहे बच्चों से भी दूध छीनने की कोशिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *