नई दिल्ली (क़ौमी आग़ाज़ डेस्क)
भारत को मुक्केबाजी में एक और सफलता मिली है। देश की महिला मुक्केबाज और विश्व चैंपियन निग़हत ज़रीन ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत का सिर शान से दुनिया में ऊंचा कर दिया। निग़हत ज़रीन ने 51 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में नॉर्दन आयरलैंड की कैरी मैक्नॉल को 5-0 से मात दे सोने का तमगा गले में डाला। हाल ही में निग़हत ज़रीन ने विश्व चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। शुरुआत में निग़हत ज़रीन ने अपनी विरोधी से फासला बनाए रखा और मौका पाते ही लैफ्ट जैब लगाया जो उनके चेहरे पर लगा। मैक्नॉल की लंबाई निग़हत ज़रीन से कम है इसलिए वह ज्यादा आगे नहीं जा रही थीं। इस बीच उन्होंने निग़हत ज़रीन पर एक अच्छा जैब लगाया। निग़हत ज़रीन हालांकि धैर्य बनाए रखी थीं और पहले राउंड के मध्य में हालांकि निग़हत ने अटैक किया और दोनों तरफ से अच्छे पंच लगाए। दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छा खेल दिखाया। लेकिन पांचों रैफरियों ने निग़हत ज़रीन को आगे रखा। निग़हत ज़रीन ने दूसरे राउंड में सावधानी से शुरुआत की वहीं मैक्नॉल ने अटैक करने की रणनीति अपनाई। निग़हत ज़रीन हालांकि थोड़ी सी डिफेंसिव दिखीं जिससे वह मैक्नॉल के प्रयासों को असफल कर सकने में सफल रहीं। मैक्नॉल ज्यादा आक्रामक थीं जिससे वह थकी हुई लग रही थीं। दूसरे राउंड में भी निग़हत ज़रीन के हक में पांचों रैफिरियों ने फ़ैसला दिया। और यहीं से निग़हत ज़रीन के लिए तय हो गया था कि उनके हिस्से में गोल्ड आने वाला है। तीसरे राउंड में भी निग़हत ज़रीन ने अपना दबदबा दिखाया। वह मैक्नॉल के अति आक्रामक होने का फायदा उठा रही थीं। बड़ी सूझबूझ और होशियारी से उनके प्रयासों को बेकार करते हुए अपनी डिफेंसिव स्किल्स का परिचय दिया। निग़हत ज़रीन ने बड़ी चालाकी से उन्हें पास बुलाकर अटैक करने की रणनीति अपनाई। और निग़हत ज़रीन ने रविवार को न सिर्फ अपना पदक हासिल किया बल्कि इसी दिन भारत को मुक्केबाजी में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। भारत के दिग्गज मुक्केबाज अमित पंघाल ने 51 किलोग्राम भारवर्ग में सोना जीता। नीतू गंघास ने महिलाओं के मिनिमम वेट (45-48 किग्रा) वर्ग के फाइनल में विश्व चैम्पियनशिप 2019 की कांस्य पदक विजेता रेस्जटान डेमी जेड को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया।
