Friday, April 19, 2024
الرئيسيةEntertainmentजानदार जीत यानि शानदार जीत। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड...

जानदार जीत यानि शानदार जीत। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीते।


नई दिल्ली (क़ौमी आग़ाज़ डेस्क)
भारत के रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीते हैं । 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी में टोक्यो ओलिंपिक के मेडलिस्ट बजरंग को कोई टक्कर नहीं मिली और आसानी से उन्होंने देश के लिए गोल्ड जीता। फाइनल मुकाबले में बजरंग के सामने कनाडा के लचलान मैकनीला की चुनौती थी। इस मैच को 9-2 से जीतकर बजरंग ने गोल्ड अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह उनका दूसरा गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है। 2018 में भी उन्होंने 65 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड जीता था। 2014 में 61 किलोग्राम कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी उनके नाम दो गोल्ड मेडल हैं। बजरंग पूनिया के सामने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उनके सामने लोव बिंघम थे। दो मिनट से भी कम समय में बजरंग ने यह मुकाबला जीत लिया। इसके बाद मॉरीशस के जीन बंडौ के खिलाफ भी बजरंग को आसान जीत मिली। इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। बजरंग टोक्यो ओलिंपिक के बाद से लगातार चोट से जूझ रहे थे। वह गेम्स से पहले अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे थे। इस साल अप्रैल में एशियन चैंपियनशिप में उन्हें सिल्वर मिला था। मई में कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में कड़ी मशक्कत करने के बाद वह जगह बनाने में सफल हुए थे।
वहीं दूसरी ओर भारत की स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने महिलाओं की 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय पहलवान ने कनाडा की एना गोडिनेज को एकतरफा से हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड जीता, जबकि यह इस महाकुंभ में भारत का कुल 8वां गोल्ड है। रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार उन्होंने अपने मेडल का रंग बदला और इस तरह अब उनके नाम इस खेल में 3 मेडल हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

Most Popular

Recent Comments