85‌ साल के इतिहास में पहली बार भारत पर फीफा की पाबंदी

Entertainment National Sports

नई दिल्ली (क़ौमी आग़ाज़ ब्यूरो)
विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष द्वारा कर ज़रूरी दखल का हवाला देकर भारत को करारा झटका देते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एआईएफएफ को निलंबित कर दिया और उससे अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी अधिकार छीन लिए। भारत को 11 से 30 अक्टूबर के बीच फीफा प्रतियोगिता की मेजबानी करनी थी। यह 85 साल के इतिहास में पहला अवसर है जबकि फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाया। फीफा ने कहा है कि निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू होगा। एक बयान में कहा गया है कि परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। बयान में आगे कहा गया है कि यह पाबंदी तभी हटेगी जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोज़मर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा । फीफा ने कहा इसके मायने हैं कि भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाला अंडर 17 महिला विश्व कप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *