नई दिल्ली (क़ौमी आगाज़ फ़िल्मी डेस्क )
टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को लगभग सभी जानते हैं। दीपिका ने टीवी की दुनिया में शानदार काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सीरियल्स में उनके निभाए गए किरदार याद किए जाते हैं। इसके बावजूद दीपिका कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। तो उनसे जुड़ी कई खास बातें सामने आ रहीं हैं उनकी निजी जिंदगी के बारे में अनेक परिवर्तन वादी बातें रहीं हैं जिसमें उनकी दो शादी से लेकर प्यार के लिए धर्म बदल कर इस्लाम धर्म अपनाना तक शामिल है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री की जोड़ी है जिन्होंने साल 2018 में जीवन में एक होने का फैसला लिया था। दीपिका की शादी शोएब के पैतृक गांव यूपी में हुई थी। इस शादी में पूरे गांव के लोगों ने भाग लिया था। हालांकि, शादी से पहले ही दीपिका ने शोएब के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। इसके बाद दीपिका का नया नाम फैज़ा रखा गया था। लेकिन शुरुआत में दीपिका ने अपने नए नाम को छिपाकर रखा था। लेकिन शादी के बाद जब दीपिका के धर्म परिवर्तन की बात सामने आई तो काफी बवाल हुआ।
दीपिका कक्कड़ के धर्म परिवर्तन की खबर जब मीडिया में सामने आई तो अभिनेत्री ने भी इसे सामने आकर स्वीकार किया था। दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो सच है वो सच है। ये सच है कि मैंने धर्म परिवर्तन किया है लेकिन ये क्यों किया, कैसे किया, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती हूं, मैंने ये अपनी खुशी के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं। दीपिका कक्कड़ की शोएब से ये दूसरी शादी है। एक्टिंग में आने से पहले दीपिका एयरहोस्टस थीं। लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से दीपिका ने अपनी जॉब छोड़ एक्टिंग को चुना था। दीपिका ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में शादीशुदा होने की बात छिपाकर रखी थी।
