मुंबई (क़ौमी आगाज़, फिल्म ब्यूरो)
वर्ष 2022 के सात महीने बीत चुके हैं और सिनेमा के लिहाज से ये सात महीने साउथ फिल्मों के नाम ही रहे। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए, तो फैंस के बीच साउथ की फिल्में छाई रहीं। जिस वजह से बॉलीवुड फिल्म मेकर्स दर्शकों की आलोचना का शिकार हो गए हैं। कई लोगों ने दावा किया है कि अब बॉलीवुड खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर साउथ इंडस्ट्री को बॉलीवुड से ज्यादा अच्छा बताया जा रहा है और इन बातों पर करण जौहर ने प्रतिक्रिया दी है। करण जौहर ने बॉलीवुड खत्म हो गया जैसी धारणा की गलत बताया है। उन्होंने कहा कि अच्छी फिल्में हमेशा दर्शकों के बीच अपनी जगह बना लेती हैं। बॉलीवुड खत्म हो गया है जैसी बातें कहना सब बकवास है। अच्छी फिल्में हमेशा काम करेंगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूल भुलैया 2’ ने शानदार प्रदर्शन किया था। हमने ‘जुगजुग जियो’ को भी अच्छी कमाई करते हुए देखा है। जो फिल्में अच्छी नहीं हैं वे कभी काम नहीं कर सकती हैं और उन्होंने कभी काम किया भी नहीं है। करण जौहर ने ये भी कहा कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना अब आसान नहीं रहा है। आपको ये पहले ही तय करना होगा कि आपकी फिल्म, ट्रेलर, प्रचार सब कुछ इतना अच्छा हो कि दर्शक सिनेमाघरों तक आएं। आपको अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। यह एक चुनौती है। बीते दिनों, बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों की फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं, जिसमें ‘बच्चन पांडे’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘शमशेरा’ शामिल हैं। लेकिन अब करण जौहर ने उम्मीद जताई है कि आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होंगी। उन्होंने कहा कि अब कई बड़ी फिल्में आ रही हैं। हमारे पास ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘रक्षाबंधन’ और ‘ब्रह्मास्त्र ‘है। फिर, रोहित शेट्टी की फिल्म (सर्कस) है और साल का अंत सलमान खान की फिल्म के साथ कर रहे हैं। आने वाले दिनों में देखने के लिए कई फिल्में हैं। हमारे पास लोगों का प्यार है और इसे बनाए रखने के लिए बस अब हमें अच्छा कॉन्टेंट बनाना है। बता दें कि करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका सीजन 7 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। बीते एपिसोड में करण जौहर के सामने काउच पर अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा बैठे नजर आए थे। इस दौरान करण ने दोनों सितारों से कई निजी सवाल किए। इसके अलावा, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसके निर्माता करण जौहर हैं।
बॉलीवुड खत्म हो गया है कहना बकवास है, अच्छी फिल्में हमेशा काम करेंगी लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना अब आसान नहीं रहा : करण जौहर
RELATED ARTICLES