नासा को अंतरिक्ष में सुनाई दी अजीबो ग़रीब आवाज़ जो बिल्ली की आवाज़ से मिलती जुलती है

Featured Science

नई दिल्ली (क़ौमी आगाज़ डेस्क)
दुनिया और अन्तरिक्ष के रहस्य बड़े अजीबो गरीब हैं मानव दिन रात इनको खोजने में लगा हुआ है लेकिन असफल है मगर उसे कुछ रहस्य समय समय पर उजागर होते रहते हैं आज अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने वर्ल्ड कैट डे मनाया है। क्योंकि दरअसल नासा का बिल्ली से खास संबंध है। अंतरिक्ष में बिल्ली के नाम पर कैट आई नेब्यूला मौजूद है। वैज्ञानिकों ने कैट आई नेब्यूला से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में नेब्यूला से निकलने वाली तरंगों को ध्वनि में बदला गया है। अंतरिक्ष के डेटा को देख कर वैज्ञानिक चीजों को समझ जाते हैं, लेकिन आम आदमी के लिए वह जटिल हो सकते हैं। लोगों को आसानी से इसे समझाने के लिए नासा ने सोनिफिकेशन के जरिए इसे साउंड में बदला है। नासा ने बताया कि कैट आई नेब्यूला एक प्लेनेटरी नेब्यूला है। इस नेब्यूला में हमारे सूर्य की तरह के सितारे बनते हैं। वीडियो को जब आप देखेंगे तो समझ में आएगा कि जैसे-जैसे साउंड वेव चमकदार रोशनी की ओर बढ़ती है आवाज तेज होने लगती है। वहीं नासा के चंद्रा एक्स रे ऑब्जर्वेटरी के एक्स रे डेटा में एक कठोर ध्वनि सुनाई देती है। कंपोज़िट इमेज वेव लेंथ में ये अच्छा सुनाई देता है। कैट्स आई नेब्यूला धरती से 3,262 प्रकाश वर्ष दूर ड्रेको के उत्तरी नक्षत्र में स्थित है। नासा ने अंतर्राष्ट्रीय कैट्स डे पर ये वीडियो जारी किया है। इंटरनेशनल फंड फॉर एनिमल वेलफेयर ने 2002 में हर साल 8 अगस्त को इंटरनेशनल कैट्स डे के रूप में मनाना शुरू किया। इसका उद्देश्य बिल्लियों के प्रति जागरुकता पैदा करना और उनके संरक्षण के तरीकों के बारे में जानने में मदद करना है। हमारे सूर्य की ही तरह अरबों सितारे आकाशगंगा में हैं। जब सूर्य जैसे सितारे के पास जलने के लिए हीलियम खत्म हो जाता है तो वह फट जाता है। इस कारण गैस और धूल के विशाल बादल बन जाते हैं। हर बार विस्फोट से एक नई संरचना बनती है। चंद्रा ऑब्जर्वेटरी के जरिए इसका एक्सरे और हबल टेलीस्कोप के जरिए इसकी दृश्य लाइट की तस्वीर को खींचा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *