कायमगंज /फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव नगला मकोड़ा के एक पीड़ित ने एसडीएम को पत्र देकर गुहार लगाई ।उसने कहा कि लेखपाल कानूनगो पैमाईस नहीं कर रहे है। पीड़ित का कहना है कि समस्या हल न हुर्ह तो जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठेगा।
थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव अमरापुर नगला मकौडा निवासी रामजीत पुत्र लटूरी लाल परिवार समेत तहसील पहुंचा। जहां एसडीएम को संबोधित एक शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसकी भूमि पर कुछ दबंग कब्जा किए हुए हैं। आरोपित आए दिन उसके साथ हाथापाई व जान से मारने की धमकी देते है। 6 अक्टूबर 2022 को उसकी भूमि पर पक्की पैमाइश का आदेश हुआ था । लेकिन लेखपाल व कानूनगो ने आरोपितों से साॅठ-गाॅठ कर पैमाइश नहीं की है। वही भाजपा सांसद व विधायको की चौखट तक फरियाद की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उसका कहना है वह गरीब है। इसलिए लेखपाल को रूपए न मिलने के कारण विपक्षी से मिल गए और पैमाइश नहीं कर कर रहे है। उसका कहना है यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 5 सितम्बर को रामजीत परिवार समेत जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठने की मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।