वोट डालने बूथ पर पहुंची वृद्धा की हार्ट अटैक से हुई मौत।

Kaimganj news

कायमगंज / फर्रुखाबाद 11 मई 2023

वोट डालते समय महिला की हालत बिगड़ी जब तक महिला को कायमगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नुन्हाई निवासी घासीराम की 75 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी आज अपने वार्ड के चुनाव के लिए मतदान करने बूथ संख्या 33 पर पहुंची थी जिस समय उनके हाथ में बैलट पेपर था उसी समय उनकी अचानक हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई जब तक कोई कुछ समझ पाता और उन्हें कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराता तब तक महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया बताया गया है कि महिला बैलट पेपर हाथ में लेकर निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह लोगों से पूछ रही थी इसी दौरान उसे हार्ट अटैक दिल का दौरा पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Report aman khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *