बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा बकाया बिलों की बसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान साढे 6 लाख राजस्व बसूला गया। नगर के आधा दर्जन मोहल्लों में चले अभियान से हडकंप मच गया।
आप को बताते चले कि शनिवार को बिजली विभाग के लखनऊ के शक्ति भवन से आए पर्यवेक्षण अभियंता फारून असलम ने एक्सईएन संजीव कुमार, एसडीओ मोहम्मद शमीम अंसारी, जेई विजय शंकर, जेई ग्रामीण कृष्ण कुमार मौर्य के साथ नईबस्ती, सदबाड़ा, पाठक नई कालोनी, श्यामागेट, बजरिया, काजमखां आदि जगह बकाया राजस्व बसूली अभियान चलाया। चेकिंग पर उपभोक्ताओं में अफरा तफरी का माहोल देखने को मिला। दस हजार रुपए से अधिक बकाया बिलों के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जिन उपभोक्ताओं ने मौके पर बकाया जमा कर दिया। उन्हे रसीद दी गई। टीम ने मीटर भी चेक किए। मीटर रीडिंग का मिलान किया। गड़बड़ी पाए जाने पर समाधान के निर्देश दिए वही टीम बिजली चोरी पर भी नजर लगाए रही। उन्होंने बिजली केबल भी चेक की। एसडीओ ने बताया कि 56 वकाएदारों के कनेक्शन काटे गए है। 17 बिजली उपभोक्ताओं के खराब मीटर मौके पर बदले गए। इस दौरान बकाया बिलों की 6 लाख 50 हजार रुपए जमा की गई।