तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में हुआ। एडीएम ने राजस्व, पुलिस, बिजली व अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा जिला मुख्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक में देखा जा रहा है की कायमगंज की शिकायतों के निस्तारण देरी हो रहा है। फरियादी चक्कर लगा रहे है। ऐसे में फरियादियों की शिकायते न्यायोचित तरीके से निस्तारण करे। पुुलिस से कहा वह भी अपने अपने क्षेत्र में जमीन से संबंधित मामले देखे और निस्तारण करे। उन्होंने गैरहाजिर अधिकारियों को लेकर नाराजगी जाहिर की।
इस मौके पर 147 शिकायते आई, जिसमें 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। गांव कमलपुर दूदेमई निवासी रामपाल ने शिकायत की गांव के एक व्यक्ति ने उसके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया। जब लेखपाल ने नाप की तो गलत नापा। उसने दस हजार रुपए भी ले लिए। इस पर एडीएम ने लेखपाल का स्पष्टीकरण मांगते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। भाकियू के नेता चंद्रसिंह जाट ने कहा पुलगालिब से लेकर सराय पटेल, रेलवे स्टेशन से गंगादरवाजा तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।
इस पर एडीएम ने ईओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक डा. सुरभि, एसडीएम यदुवंश कुमार, तहसीलदार आलोक कटियार, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।