डॉ० शरद गंगवार के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब।

Politics
  • एक तरफा निर्दलीय प्रत्याशी डा०शरद गंगवार के पक्ष में तेजी के साथ बहने लगी है।आज नगर पालिका परिषद कायमगंज के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे डॉ शरद गंगवार शिवाला भवन गंगादरवाजा परिसर से नगर में जनसमर्थन जुटाने के लिए जुलूस लेकर निकले थे। शिवाला भवन से जुलूस जैसे ही चला वैसे ही परिसर में मौजूद तथा बाहर खड़ी लोगों की भीड़ जुलूस में शामिल हो गई। बहुत धीरे-धीरे यहां से चलते हुए प्रत्याशी ने सड़क के दोनों के ओर दुकानदारों, पड़ोसी बस्ती के लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जुलूस जब तक काफी लंबी दूरी तय कर नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचा। तब तक नगर वासियों के जुड़ने से एक लंबे काफिले की शक्ल में परिवर्तित हो चुका था। इतना ही नहीं लगातार हर कदम पर लोग अपना समर्थन देने का वादा करते हुए जुलूस में शामिल हो रहे थे । यहां से चलकर जुलूस लोहाई मंडी से श्यामा गेट और यहां से मोहल्ला बजरिया मो०काजमखां के बाद मुख्य मार्ग से होता हुआ तहसील रोड पर पहुंचा । जहां से पुलिया पुल गालिब, जहां से पटवन गली तथा ट्रांसपोर्ट चौराहा से फिर पृथ्वीदरवाजे के बाद जटवारा से पुरानी गल्ला मंडी होता हुआ स्टेट बैंक मुख्य शाखा रोड से गंगा दरवाजा की ओर मुड़कर पटवन गली तिराहा से होता हुआ चुनाव कार्यालय जटवारा पंहुंच कर संपन्न हो गया। आज की भीड़ देखकर लोग कहने लगे कि अब तो डॉ शरद ही बाजी मार ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *