कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पूर्व विधायक लुइस खुर्शीद व अपने समर्थकों के साथ बाढ़ पीड़ित क्षेत्र कमथरी तथा समैचीपुर चितार,ग्राम माधोपुर पहुंचे।बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द में शरीक हुए।राहत सामग्री उपलब्ध कराई। पूर्व विदेश मंत्री तथा पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द बांटा तथा समस्याओं का जल्द समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने भी दुख दर्द को समझते हुए उन्हें राहत सामग्री प्रदान की। इस मौके पर उषा दुबे,उज़ैर ख़ान,अनिल मिश्रा ऐडवोकेट ,पुन्नी शुक्ला, अंकुर मिश्रा एडवोकेट,जीतू राठोर , पिंटू , हिलाल सकीबी,डॉक्टर अरुण अग्नोहित्री,ताहिर अली , फ़हीम खान,शादाब ख़ान , एडवोकेट फ़रीद चुगताई आदि लोग मौजूद रहे।