Saturday, December 2, 2023
الرئيسيةPoliticsआर डी एस एस योजना कार्य की जांच में मिली लूज केविल...

आर डी एस एस योजना कार्य की जांच में मिली लूज केविल तो कहीं पोल ही नहीं।

कायमगंज नगर में आर डी एस एस योजना के अंतर्गत विधुत व्यवस्था सुधार का कार्य एक माह पूर्व कराया गया था।जिसमें पुरानी जर्जर केविल तथा पोल बदले जाने थे।नए केविल व पोल लगाये गये है।जिसका भौतिक सत्यापन करने आज विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम यहां पहुंची थी।एसडीओ शमीम अंसारी जेई विजय शंकर टीम के साथ नगर में हुए कार्य को देखने पहुंचे।जहां देखा गया की डाली गयी केविल लूज पाई गई।तो कही केविल को जर्जर पोल से ही जोड़ा दिया गया।नया पोल की आवश्कता होने पर भी नहीं लगाया गया। वही केबल स्ट्रिंगिग में कहीं सस्पेंशन एवं डेड एन्ड क्लेम नहीं लगाई गई है। वही केबल को कार्यदाई संस्था द्वारा सीधे एसटीपी पोल से क्लेम्प रख कर बांध दी गई है। जिसके कारण केविल कई स्थानों पर डेमेज हुई है। जेई ने बताया एस एम डी वी बॉक्स भी पूरे नहीं लगाए है। वही नए पोल भी आवश्यकता अनुसार कम लगाए गए है।कार्यदाई संस्था द्वारा केविल बदल दी गई है। लेकिन केविल की जमीन से दूरी मानक के अनुसार नहीं पाई गयी। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता विजय शंकर ने बताया की निरीक्षण किया गया है। स्थित का आंकलन कर लिया गया है । जो स्थित पाई गई है । उसी के अनुसार आख्या तैयार कर सूचना प्रेषित की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

Most Popular

Recent Comments