फर्रुखाबाद। सामाजिक संस्था सेवा फर्रुखाबाद अब समाज़ में शिक्षा अलख जगाने के लिए तालीमी दस्तक़ अभियान की सुरुआत करेंगी।
शहर के मोहल्लाह खैराती ख़ाँ स्थित नूरी एजुकेशन सेंटर पर सेवा फर्रुखाबाद की कोर कमेटी बैठक बुलाई गई। बैठक में संस्था के संस्थापक फ़रियाब ख़ाँ ने ख़ान ने कहा किसी समाज़ को विकास उन्नति की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत होना जरूरी है। इसी लिए समाज़ को शिक्षा, तालीम, से जोड़ने के लिए संस्था काम कर रही है। अब तालीमी दस्तक़ अभियान की सुरुआत अगले शुक्रवार से होगी जिस के जरिये घर घर दस्तक देकर लोगो को तालीम के प्रति जागरूक किया जाएगा। जो बच्चे गरीबी के कारण नही पढ़ पा रहे है। उनको नूरी एजुकेशन सेंटर से जोड़ा जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए रुश्द खान व फ़रीद ख़ान के नेतत्व में दो टीमें बनाई है जो घर घर दस्तक़ देगी।इन टीमो के कार्य की समीक्षा के लिए एक एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए है।
इस अवसर पर मोहम्मद मेराजुद्दीन शेख,फ़रीद खान रुषद खान,अमन सलमानी हमराज़मीर खा, रिज़वान खान,महनूरूद्दीन शेख़, तालिब मंसूरी,और संरक्षक अनवर पठान,डॉ० जाफरी,फ़रियाब खान आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।