ईद की सिवई, होली की गुजिया
हमारे मुल्क की वो मिठास है। जो सदियों से चली आ रही मात्र परम्परा का विषय नहीं है।
बल्कि संपूर्ण विश्व के लिये भारत अपने आप में आपसी सदभाव व गंगा जमुनी तहजीब का मरकज़ है।
तमाम जातीय, धर्म व भाषा अलग अलग हो सकते हैं, इनपर आपसी असहमति के बाद भी,
हम हमेशा एक दूसरे की धार्मिक आस्था के तरफदार है!