दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी व पूर्व विधायका लुईस खुर्शीद मतदान से फारिग होकर दिल्ली पहुँची और अल्लाह के बली हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया आले रहमा की दरगाह पहुँच कर हाज़री दी और चादर पोशी कर मुल्क व फर्रुखाबाद की खुशहाली तरक्की की दुआ की। लुईस खुर्शीद के साथ उनके दोनों पुत्र ज़फ़र खुर्शीद व उमर ख़ुर्शीद मौजूद रहे। वही वरिष्ठ पत्रकार राजनीतिज्ञ सलाहकार फरीद चुगताई और अन्य लोग साथ रहे। लुईस खुर्शीद ने कहा अल्लाह बालो के दर से कौमी एकता के पैग़ाम को मजबूती मिलती है यही खानकाहे है जो आज भी इंसानियत प्रेम भाईचारे की अलख जगाए है।

