मंडी सचिव की दबंगई रिश्वतखोरी एक सरसों बेचने लाए काश्तकार ने उजागर कर दी है।बता दें कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव जो झोटा बुजुर्ग निवासी राजीव सिंह पुत्र अशोक सिंह ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह आज सुबह एक पिकअप पर लादकर सरसों बेचने के लिए आया था।पिकअप में कुछ कमी हो गई जिस पर वह ट्रांसपोर्ट पर संभलवाने के लिए पहुंचा।इसी दौरान बताया गया कि मंडी सचिव नागेंद्र सिंह शाक्य व साथी अमन प्रताप सिंह एवं गार्ड ने गाड़ी को पकड़ लिया।और सरसों से लदी पिकअप को अपने साथ मंडी समित कायमगंज लेकर पहुंचे।पीड़ित ने बताया कि पिकअप छोड़ने के नाम पर उससे ₹100000 की बतौर रिश्वत मांगी गई।जब उसने कहा कि यह सरसो खुद उसकी है।इसमें रिश्वत क्यों दे,।जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि मंडी सचिव नागेंद्र प्रसाद ने अपने करीबी अमन प्रताप के फोन पर नंबर पर ₹2000 डलवाए।लेकिन इसके बावजूद भी सरसों लदी पिकअप दबंग मंडी सचिव ने अभी तक नहीं छोड़ी है।जिसके बाद पीड़ित एसडीएम कार्यालय पहुंचा और उसने लिखित शिकायत पत्र एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा को सौंपा।एसडीएम ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित किसान को दिया है।
किसान ने नहीं दी रिश्वत, मंडी सचिव ने सरसों लदी पिकअप को मंडी में खड़ी कराई,पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत
RELATED ARTICLES